छात्रा के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद से फरार चल रहा था आरोपी

हरिद्वार।  ट्यूशन पढ़ने गयी छात्रा के साथ रेप करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने दबोच लिया है। 18 अक्टूबर को छात्रा के परिजनों ने अज्ञात मोटरसाईकिल सवार द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के पास पुत्री के साथ रेप की घटना किए जाने के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रेप व पॉक्सो की धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद अज्ञात आरोपी की तलाश व मामले की विवेचना के लिए पुलिस व सीआईयू की टीम का गठन किया था। ज्वाालापुर कोतवाली के अलावाा रानीपुर कोतवाली व थाना बहादराबाद पुलिस को भी जांच में लगाया गया था। सीओ ज्वालापुर रेखा यादव ने बताया कि जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों से पूछताछ कर आरोप के संबंध में जानकारी जुटायी व पीड़िता से पूछताछ के आधार पर आरोपी का स्केच तैयार किया गया। जुटायी गयी जानकारी व सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने सीतापुर अंडरपास के पास से रमजानी पुत्र गफूर अली निवासी ग्राम जमालपुर कलां थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम देना कबूल किया है।