20/07/2022
छात्रा को गन्ने के खेत में खींचकर की अश्लील हरकत

रुड़की। खानपुर से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही छात्रा को गन्ने के खेत में खींचने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को खानपुर कस्बे से एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। इस पर नाबालिग छात्रा ने विरोध किया। आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर उसे गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीर मौके पर आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी गौरव निवासी खानपुर के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।