छात्रा को बाइक पर जबरन बैठाने का प्रयास

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा को रानीपुर में बाइक सवार युवकों ने जबरन बैठाने का प्रयास किया। छात्रा ने हंगामा किया तो लोग एकत्रित हो गए और बाइक सवार फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर ज्वालापुर निवासी एक छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी एक बाइक सवार युवक वहां आ पहुंचा। वह छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा लेकिन छात्रा ने उसे इनकार कर दिया तो जबरदस्ती करने लगा। छात्रा ने शोर मचा दिया। इससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार युवक तब तक फरार हो गया। छात्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बाइक सवार युवक उनके मोहल्ले में ही रहता है। इधर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!