छात्रा की हत्या से सब हैरान
रुड़की। कलियर में सूटकेस से बरामद युवती का शव मंगलौर की युवती का था। इसका पता चलने पर लोग जानकारी जुटाने में लग गए। युवती रुड़की के एक कॉलेज की छात्रा थी। एक शादी समारोह में भाग लेने गई नगर निवासी एक छात्रा अचानक लापता हो गई थी। परिजन उसके लापता होने की सूचना पुलिस को देने की तैयारी में थे। तब तक रात में में उसका शव कलियर पुलिस ने में सूटकेस से बरामद कर लिया। साथ में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि छात्रा रुड़की के एक कॉलेज में पढ़ रही थी। गुरुवार को नगर के एक मोहल्ले में शादी समारोह में भाग लेने गई थी। वहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश भी शुरू की। छात्रा की हत्या की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची तो उनके घर पर रिश्तेदारों और आसपास के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। कुछ देर बाद पिरान कलियर में गेस्ट हाउस के बाहर युवती का शव सूटकेस से बरामद होने की पुष्टि हो गई।