छात्र प्रियांशु ने ईमानदारी की मिसाल की पेश

विकासनगर। प्रखंड के दूरस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पष्टा में कक्षा सात में अध्ययनरत एक छात्र ने ईमानदारी पेश की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश नौटियाल ने बताया कि कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र प्रियांशु को विद्यालय आते हुए रास्ते किसी का पर्स गिरा हुआ मिला। पर्स में छह हजार रुपए और अन्य कई कागजात रखे हुए थे। विद्यालय पहुंचते ही छात्र ने पर्स शिक्षकों को देते हुए बताया कि इसमें पैसे भी हैं। पैसों के बारे में पूछने पर छात्र ने बताया कि पर्स खोलकर पैसे गिने नहीं हैं। शिक्षकों ने पैसे गिने तो छह हजार रूपए मिले। करीब एक घंटे बाद एक ग्रामीण कुछ ढूंढ़ते हुए विद्यालय के सामने से गुजरा। शिक्षकों ने ग्रामीण से बात की तो पता चला कि उसका पर्स खो गया है। पूछताछ करने पर ग्रामीण ने बताया कि पर्स में छह हजार रुपए और कुछ कागजात थे। जिसके बाद शिक्षकों ने छात्र के हाथों से ही ग्रामीण को पर्स लौटाया। विद्यालय के शिक्षक बहादुर सिंह असवाल, हुकम सिंह चौधरी, देवेश ने छात्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दिनों बच्चे नशे की गिरफ्त में आकर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में प्रियांशु ने ईमानदारी की मिसाल अन्य बच्चों के लिए भी नजीर साबित होगी। वहीं ग्रामीणों के बीच में भी छात्र की ईमानदारी चर्चा का विषय बनी हुई।