पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने वैवाहिक कार्यक्रमों की समस्या सुलझाई, दो घंटे में बदलवाया खराब ट्रांसफार्मर

almora property
almora property

अल्मोड़ा। क्षेत्र पंचायत शैल के ग्राम सभा छाना में विगत दिवस बिजली के ट्रांसफार्मर में दोपहर के वक्त आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण कुंडू को इसकी जानकारी दी। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण ने तत्काल पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक को क्षेत्र की समस्या के बारे में बताया एवं सूचित किया कि शादियों के सीजन में ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीणों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री कर्नाटक ने अधिशासी अभियंता श्री मिश्रा व अवर अभियंता श्री डालाकोटी से बात कर दो घंटे के भीतर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर परिवर्तित करवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करवाई और लोगों को बिजली जाने से हो रही दिक्कतों से निजात दिलाई। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण द्वारा श्री कर्नाटक का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उनके द्वारा लंबे समय से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के साथ किया जाता रहा है और आज ट्रांसफार्मर ख़राब होने की जानकारी जब उन्हें क्षेत्रवासियों द्वारा दी गई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस समस्या का समाधान पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक जी के माध्यम से करवाया। भारत भूषण ने कहा कि उक्त क्षेत्र में कल और आज कुछ विवाह कार्यक्रम हैं। तत्काल दो घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर परिवर्तित होने से लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि भारत भूषण ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्थानीय लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया और तत्काल प्रभाव से कार्य करने के लिए अधिशासी अभियंता श्री मिश्रा व अवर अभियंता श्री डालाकोटी को भी क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। विदित हो कि श्री कर्नाटक लंबे समय से अल्मोड़ा विधानसभा में सक्रिय है।उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कम और श्री कर्नाटक से ज्यादा संपर्क करते हैं। इस अवसर पर ग्राम सभा छाना के लोगों ने कहा कि बिट्टू कर्नाटक के द्वारा हमेशा उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित करवाया गया है। ट्रांसफॉर्मर की समस्या का समाधान करने पर पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक का अनिल अधिकारी, मनोहर अधिकारी, पुष्कर बोरा, श्याम मेहरा, गणेश मेहरा, सुंदर अधिकारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।

शेयर करें
x
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is