25/01/2022
छेड़खानी के विरोध में मारपीट का आरोप

रुड़की। युवती का आरोप है कि युवक ने अकेली देख छेड़खानी की। बाद में आरोपी ने मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लंढौरा क्षेत्र निवासी निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोबर डालने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान जौरासी निवासी युवक ने उसे अकेली देख छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।