29/07/2022
छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां-बेटे को पीटा
रुड़की। छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां और पुत्र को घेर में पीटा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि 14 जुलाई को शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास घेर में बंधे पशुओं की देखभाल के लिए पत्नी वहां गई थी। इस बीच श्यामवीर वहां आ पहुंचा और पत्नी को अकेला पाकर छेड़छाड़ की। शोर-शराबा होने पर पुत्र आया तो मां और पुत्र को घेर में पीटा गया। शोर-शराबा होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्यामवीर, संजय, विक्रम, सुमित, ललित, अमित और विशु के खिलाफ छेड़छाड़, बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।