चौमेल में गैस सिलेंडर अधिक दाम पर मिलने से भड़के ग्रामीण
चम्पावत। चौमेल बाराकोट के लोगों ने गैस की रिफिलिंग के अलग-अलग दाम लिए जाने पर गैस एजेंसी के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रदर्शन कर गैस एजेंसी से सिलेंडर को एक समान दाम में देने की मांग उठाई है। शनिवार को चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि लोहाघाट गैस एजेंसी से बाराकोट, पुलहिंडोला और चौमेल की दूरी करीब 14 से 15 किमी है। बाराकोट और पुलहिंडोला में 1010 रुपये का गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। जबकि चौमेल में 1026 रुपये वसूले जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि समान दूरी होने के बावजूद रिफिलिंग के अलग अलग दाम वसूले जा रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गैस एजेंसी से गैस की रिफिलिंग के समान दाम वसूलने की मांग की है। इस मौके पर ललित सिंह, कुंवर सिंह, जमन सिंह, अजय सिंह, गीता देवी, कमला देवी, माया देवी, देव सिंह, हीरा देवी आदि रहे। इधर, गैस एजेंसी प्रबंधक गोविंद आर्या ने बताया कि पूर्व में आईओसी को भेजी रिपोर्ट में चौमेल की दूरी 60 किमी दिखाई गई है। चौमेल की दिखाई दूरी में संशोधन कर वास्तविक दूरी अंकित करने के लिए आईओसी को पत्र लिखा जा रहा है।