ब्रेकिंग: चौखुटिया में फटा बादल, सामने आया वीडियो, यहां देखिए

अल्मोड़ा/ चौखुटिया: बारिश से उत्तराखंड के मैदानों में भले ही मौसम सुहावना हो गया हो, लेकिन जनपद अल्मोड़ा के चौखुटिया के चितेली गाड़ में बादल फटने से कहर बरपा गया है। बुधवार को चितेली में बादल फटने की खबर आई है। फिलहाल ख़बर मिलने तक जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ है लेकिन शायद मवेशियों के नुकसान होने की खबर सामने आई है जिसका संख्या आकलन करने के बाद ही पता लग पाएगा। चौखुटिया के चितेली गाड़ में बादल फटने की सूचना है। बता दें कि, जानकारी के अनुसार बादल फटने से अभी कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ। कुछ मवेशियों के नुकसान की खबर सामने आई है। चौखुटिया नदी के किनारे बसे सभी लोगों को तुरंत हटने के लिए सूचित कर दिया गया है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!