चारधाम यात्रा शुरु होने से पहले निर्माण कार्य पूरा करें

चमोली(आरएनएस)।  जनपद में आगामी मई माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को चारधाम यात्रा को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर संचालित सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को यात्रा से पहले प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। यात्रा शुरू होने से पहले बिजली-पानी की आपूर्ति सुचारु की जाए। जिलाधिकारी ने एचआईडीसीएल, बीआरओ तथा लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में यात्रा मार्ग एवं वैकल्पिक मार्गो पर संचालित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में ट्रीटमेंट, मलवा निस्तारण  के साथ सड़क डामरीकरण का कार्य किया जाए।

शेयर करें..