चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए : साध्वी प्राची
हरिद्वार। बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए और उनके प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने इसके पीछे तर्क भी दिया है। साध्वी प्राची ने कहा कि ईसाई और मुस्लिमों के बड़े धार्मिक स्थलों पर किसी भी हिंदू को जाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन हिंदुओं के धार्मिक स्थलों गैर हिंदुओं को जाने दिया जाता है। इसीलिए उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उत्तराखंड के चारधाम में भी गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए। साध्वी प्राची ने कहा कि जिस तरह से यूपी में योगी सरकार हिंदुत्व के लिए काम कर रही है। उसी तरह उत्तराखंड में धामी सरकार को हिंदुत्व के लिए कई कड़े फैसले लेने चाहिए। बता दें कि 3 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है।