चार साल के बच्चे के साथ मां लापता

रुड़की।  चार वर्षीय पुत्र के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में मां लापता हो गई। गंगनहर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। दोनों के लापता होने को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। विवाहिता की कॉल डिटेल को गंगनहर पुलिस खंगाल रही है। वहीं कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के एक अन्य युवती भी लापता हुई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय विवाहिता कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है। शनिवार को विवाहिता अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। देर शाम तक भी दोनों घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता सताने लगी। जिसके बाद विवाहिता और मासूम की तलाश शुरू कर दी गई। मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि विवाहिता की कॉल डिटेल को पुलिस खंगाल रही है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। महिला उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जो दोनों को तलाश करने में लगी हुई है।