19/07/2024
चार माह से लापता मां-बेटे को पुलिस ने ढूंढा
पिथौरागढ़(आरएनएस)। गंगोलीहाट से चार माह से लापता एक मां-बेटे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पुलिस के मुताबिक गंगोलीहाट एक व्यक्ति ने बीते नौ मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। उक्त व्यक्ति का कहना था उसकी पत्नी और चार साल का बेटा बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग रहा। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी व प्रभारी सर्विलांस मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान दोनों के नई दिल्ली स्थित पटेलनगर होने की सूचना मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। इधर बीसाबजेड़ क्षेत्र से लापता एक महिला को एसआई मीनाक्षी मनराल के नेतृत्व में पुलिस ने अस्कोट क्षेत्र से बरामद किया है।