26/05/2024
चार लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार को चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला कोयल निवासी पन्नालाल ने तहरीर देकर बताया कि 18 मई को वह गांव के ही प्रदीप के साथ बाइक पर रजबाहे की पटरी से होकर घर आ रहे थे। इस बीच गांव के रास्ते में समाधि के पास पहले से ही घात लगाए बैठे रॉबिन पक्ष ने रोककर मारपीट की थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शोर शराबा होने पर लोगों के आने पर हमलावर मौका मिलने पर जांच से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि रॉबिन, अमित, रोहन और सावन निवासी नगला कोयल कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।