किरोड़ा नाले में चैनेलाइजेशन निर्माण कार्य पूरा
चम्पावत। किरोड़ा नाले में चैनेलाइजेशन का कार्य पूरा हो गया है। 20 लाख रुपये की लागत से इस कार्य को पूरा किया गया है। 400 मीटर क्षेत्र में चैनलाइजेशन होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। चैनलाइजेशन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। किरोड़ा नाले में चैनेलाइजेशन को लेकर ग्रामीण बीते कई सालों से मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। किरोड़ा नाले में चैनेलाइजेशन का कार्य 20 लाख की लागत से हुआ है। इस कार्य की मॉनिटरिंग सिंचाई विभाग कर रहा था। हालांकि कार्य पूरा होने के बाद अभी भुगतान नहीं हो सका है। नाले में चैनेलाइजेशन होने से ज्ञानखेड़ा, आमबाग, घसियारामंडी और मोहनपुर के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल पाएगी। चैनेलाइजेशन 400 मीटर लंबे और 80 मीटर चौड़े क्षेत्रफल में किया गया है। योजना के तहत पांच फिट गहराई का नाला खोदा गया है।