चंद्रभागा नदी के बीच टापू में फंसी पांच गायों को बचाया
ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मैदानी क्षेत्र में गंगा और उसकी सहायक नदियां उफनाने लगी हैं। रविवार को ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का अचानक जलस्तर भी बढ़ने से यहां पांच गायें नदी के बीच एक टापू में फंस गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर गायों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि चौदहबीघा क्षेत्र में चंद्रभागा नदी के बीच बने एक टापू में कुछ गायें बाढ़ के पानी में फंस गई है। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंची। चंद्रभागा नदी के दोनों किनारों पर पानी का तेज बहाव बह रहा है। टीम रस्सी के सहारे टापू तक पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एक-एक कर सभी गायों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू टीम में सुमित नेगी, ओमप्रकाश, रमेश भट्ट, जितेंद्र सिंह, अमित कुमार शामिल रहे।