फाँसी लगा की युवक ने आत्महत्या
चम्पावत। बनबसा के ग्रामीण क्षेत्र के एक युवक ने बीती देर रात घर के भीतर फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक बनबसा के ग्रामीण क्षेत्र भजनपुर निवासी 33 वर्षीय तिलोक राम पुत्र मोहन राम ने गुरुवार देर रात घर के भीतर मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन युवक को संयुक्त अस्पताल टनकपुर लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कारणों के चलते तनाव में था। बीती देर रात युवक ने अपने कमरे के भीतर फंदे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। एसआई मोहन भट्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कारणों के चलते युवक की आत्महत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। युवक अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।