मनिहारगोठ और टनकपुर पॉलिटेक्निक में हुआ सबसे अधिक मतदान

चम्पावत। उप चुनाव में मनिहारगोठ कक्ष एक और टनकपुर पॉलिटेक्निक बूथ के मतदाताओं ने वोटों की बारिश की। जबकि दूरस्थ निगाली और बुंगादुर्गापीपल में सबसे कब मतदान हुआ। चम्पावत विधान सभा के 151 बूथ में 96213 में से 61565 मतदाताओं ने वोट डाले। चम्पावत विस के मनिहारगोठ कक्ष एक और टनकपुर पॉलिटेक्निक बूथ में मतदाताओं ने जम कर वोट बरसाए। मनिहारगोठ कक्ष एक में सर्वाधिक 945 वोट पड़े। इनमें 470 पुरुष और 475 महिलाओं ने वोट डाले। टनकपुर पॉलिटेक्निक में 779 वोट पड़े। इनमें 381 पुरुष और 398 महिलाओं ने वोट डाले। इसके बाद कुलेठी बूथ में 770 महिला और पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया। गैड़ाखाली बूथ में 762 लोगों ने वोट डाले। गुदमी कक्ष एक में 742, नायकगोठ कक्ष एक में 733, नायकगोठ कक्ष दो व चंदनी में 707-707 मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा उचौलीगोठ में 703, जीजीआईसी टनकपुर कक्ष एक में 693 और सैलानीगोठ कक्ष दो में 684 ने वोट का प्रयोग किया।