
चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत में एक और दो जुलाई को हाई अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिन में मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने आईआरएस में नामित अधिकारियों को क्षेत्र में जमे रहने के निर्देश दिए हैं। चम्पावत जिले में मौसम विभाग ने एक और दो जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली की इस चेतावनी के बाद डीएम व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष मनीष कुमार ने हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। आईआरएस प्रणाली में नामित लोनिवि, पीएमजीएसवाई एनपीसीसी, पीआईयू के अधिकारियों को सड़क बंद होने पर तत्काल खोलने के निर्देश दिए हैं। सभी तहसीलदारों और पटवारियों को क्षेत्र में मौजूद रहने, थानों और पुलिस चौकियों में आपदा से संबंधित उपकरणों और वायरलेस सेट सहित अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की आपदा की सूचना 05965-230819, 230703, 9917384226, 7895318895 और टोल फ्री नंबर 1077 पर देने की अपील की है।





