रोजगार के नए दरवाजे खोलेगा मौन पालन: डीएम चम्पावत

चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि मौन पालन से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सात दिनी मौन पालन प्रशिक्षण के समापन पर डीएम ने ग्रामीणों से मौन पालन कर स्वरोजगार करने की अपील की। बुधवार को सिप्टी में सात दिनी मौन पालन प्रशिक्षण का समापन किया गया। सात दिन के दौरान ग्रामीणों को वैज्ञानिक तरीके से मौन पालन करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों ने सात दिन में मिले अनुभव को डीएम के साथ साझा किया। डीएम ने ग्रामीणों से मौन पालन करने को स्वरोजगार से जोड़ने को कहा। कहा कि मौन पालन से ग्रामीणों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उद्यान विभाग ग्रामीणों की मदद करेगा। डीएचओ टीएन पांडेय ने बताया कि मौन पालन करने वाले इच्छुक किसानों को मौन बॉक्स व अन्य सामग्री दी जाएगी। बाद में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष श्याम सिंह, प्रधान जगत सिंह, मौन पालन केन्द्र ज्योलीकोट के विक्रम सिंह, हसीब अंसारी, उद्यान निरीक्षक निधि जोशी, हरीश चंद्र दुगरिया मौजूद रहे।