चम्पावत: डायट में अंग्रेजी भाषा ई-कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण शुरू
चम्पावत। डायट लोहाघाट में शिक्षकों का पांच दिवसीय अंग्रेजी भाषा में ईकंटेंट निर्माण प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में अंग्रेजी भाषा के तहत ई कंटेन्ट निर्माण के बारे में बताया जा रहा है। जिले के 40 शिक्षण प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य डॉ. अवनीश शर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की आवश्कता और गंभीरता पर बात की। प्रवक्ता शिवराज तड़ागी ने अंग्रेजी भाषा में ईकंटेंट बनाने की वर्तमान में आवश्कता पर सबको प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण समन्वयक प्रवक्ता लता आर्य ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर बात शुरू करते हुए ईकंटेंट निर्माण की अवधारणा, प्रक्रिया,लीगल लॉस, क्रिएटिव कॉमन्स आदि के बारे में बताया। आईसीकेडी देहरादून से धीरेन्द्र शर्मा ने गुरुशाला पोर्टल, स्कॉलरशिप, फिलब्राइट स्कॉलरशिप के बारे बताया। एससीईआरटी देहरादून से गंगा घुगत्याल ने दीक्षा पोर्टल पर विद्यादान के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई।