चमोली में रहेगी “हर घर तिरंगा ” की धूम

चमोली। हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियां चमोली में तेजी से होने लगी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए जन सहभागिता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस साल 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक इस अभियान का प्रचार प्रसार करें और सभी लोगों को स्वेच्छा से आजादी के गौरवमयी क्षण में हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की जाए। सभी एसडीएम, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत एवं समस्त विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर इस अभियान को सफल बनाए। स्कूल, कॉलेज में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता के साथ जागरूकता रैली के माध्यम से हर तिरंगा अभियान को घर-घर तक पहुंचाया जाए। युवा कल्याण एवं खेल विभाग के माध्यम से मैराथन का आयोजन सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत फ्लैग कोड का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनभागीदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से भी अपील की है कि वे आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने घरों में गर्व से तिरंगा फहराये।