Chamoli । नदी महोत्सव में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, की पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील
चमोली : डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव, नमामि गंगे के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों के माध्यम से नदी, पेयजल स्रोत सहित पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा शुरू की गई गंगा स्वच्छता अभियान को हम सब मिलकर एक जन आंदोलन बनाना होगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थित कमलेश रतूड़ी ने कहा कि यदि समय रहते हमने गंगा एव उसकी सहायक नदियो को प्रदूषण होने से नहीं बचाया तो हमे स्वच्छ जल की प्राप्ति के लिए संकट का सामना करना पड़ेगा।
महाविद्यालय मे नमामि गंगे के तहत आयोजित स्वरचित कविता प्रतियोगिता मे आयशा, स्वाति, कविता, क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। एकल गीत प्रतियोगिता मे सन्तोषी नेगी, निकिता खण्डूडी, अजय कुमार, विचार गोष्टी में कमल, अर्चना, निकिता क्रमश प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओ को प्रमाण पत्र एंव पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. एमएस कंडारी, डा. रमेश भट्ट, डा. वीआर अंथवाल, डा. कविता पाठक आदि मौजूद थे।