मास्क न पहनने वालों को अल्मोड़ा पुलिस चालान के साथ बांट रही है मास्क एवं कर रही है जागरूक
यातायात नियमों को न मानने वाले 69 चालकों पर अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही, एक वाहन सीज
अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने एवं उन्हें मास्क प्रदान करने के साथ जागरूक भी करने के निर्देश पर दिनाॅक- 28.08.2020 को जनपद पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमने वाले 96 व्यक्तियों के विरूद्व चालान की कार्यवाही करते हुए मास्क भी वितरित किये गये, साथ ही जागरूक भी किया गया। सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले 21 व्यक्तियों कुल- 117 व्यक्तियों के विरूद्व धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के कार्यवाही करते हुए 21700 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।
इसी क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 69 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 49500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया। इसके अतिरिक्त थाना द्वाराहाट के उ0नि0 मोनी टम्टा द्वारा चालक कैलाश चन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम भटकोट पास चैखुटिया जिला अल्मोड़ा वाहन संख्या यूके 01 टीए 3009 को शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन के अधिनियम अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।