28/02/2021
चाकू से हमला कर घायल करने वाले दो गिरफ्तार

रुद्रपुर। युवक पर चाकू से हमला घायल करने वाले नामजद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौटिया वार्ड छह निवासी हाजी मोहम्मद उस्मान ने पुलिस को तहरीर सौंपा बताया था कि चार दिन पूर्व उनका भाई मोहम्मद इस्लाम रद्दी खरीद रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दिया। मारपीट और गाली गलौज की घटना की शिकायत लेकर जब उसका भाई पुलिस चौकी आ रहा था उस समय आरोपियों ने आश्रम पद्धति विद्यालय के पास घात लगाकर चाकू से घायल कर दिया। उस्मान की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद सेफ और मोहम्मद जकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बाजार पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि दोनों हमलावरों को नके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।