30/03/2024
चाकू और तमंचे के साथ दो गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर पुलिस ने देसी तमंचे और चाकू संग दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने जानकारी दी कि लालपुल के पास से हारून निवासी सिदुडू बिलाल मस्जिद के पास कोतवाली लक्सर को देसी तमंचे के साथ पकड़ा गया। उधर, रेलवे लाइन सेक्टर दो के पास से नदीम निवासी गांव सिदुडू निकट बिलाल मस्जिद कोतवाली लक्सर को चाकू के साथ पकड़ा गया। बताया कि दोनों का संबंधित धारा में चालान किया गया है।