चकराता में झमाझम बारिश से ठंडक बढ़ी
विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से अप्रैल माह में भी फरवरी जैसा अहसास हो रहा है। मंगलवार को भी चकराता समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। पूरे दिन ठंडी हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहा। मौसम ठंडा होने से लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। बारिश के चलते मंडियों में अनाज लेकर जा रहे किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण चकराता का अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री पर पहुंच गया। जौनसार बावर में लगातार हो रही बारिश के चलते अप्रैल महीने में भी फरवरी का अहसास हो रहा है। साहिया, कालसी जैसे निचले क्षेत्रों में गर्मी शुरू होने से पंखे चलने लगे थे जो बारिश के कारण बंद हो चुके हैं। ठंड बढ़ने से लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान हो रहा है।