मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की

हरिद्वार(आरएनएस)। जिले के 103 राजकीय हाईस्कूलों और राजकीय इंटर कॉलेजों के 850 शिक्षकों ने शुक्रवार को सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर सीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने धरना देकर प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग की। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के रोशनाबाद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सीधी भर्ती परीक्षा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने कहा कि शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। कहा कि जब तक सरकार निर्णय वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के खिलाफ सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी।