शिक्षक की हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में रुडकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओसपुर निवासी मृतक के भाई ने इसकी तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस मामले के खुलासे के लिए गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
लक्सर कोतवाली के गांव ओसपुर निवासी ओमसिंह पुत्र चंद्रपाल सुल्तानपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार को वह किसी काम से बाइक लेकर सुल्तानपुर गया था। देर शाम करीब नौ बजे वह वापस लौट रहा था। इस्माइलपुर से आगे अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शव के अंतिम संस्कार के बाद मृतक के भाई जसवीर ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सुल्तानपुर के युवक तरुण से ओम सिंह की काफी पुरानी दोस्ती थी। तरुण ने सुल्तानपुर के सोमपाल के मकान का एग्रीमेंट नौ लाख रुपये देकर ओम सिंह के नाम कराया था। गुरुवार को भी वह सुल्तानपुर में तरुण के ही पास आया था। वापसी में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या की है। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।