कारों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। कारों के शीशे तोड़कर चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। मसूरी में चार दिसंबर की रात कारों के शीशे तोड़कर चोरी हुई थी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई समेत एक अन्य की कार से लैपटॉप, स्टेपनी, बैग आदि सामान चोरी हो गया था। मसूरी कोतवाली प्रभारी डीएस कोहली ने बताया कि शहर के दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। चोरी में प्रयुक्त वाहन का पता लगाया गया। इसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची। आरोपी गौरव कुमार (20 वर्ष) पुत्र लेखराज पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार और और शुभम सिंह शाह (23 वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह शाह निवासी सांझा दरबार कैम्पटी रोड मसूरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गौरव मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों नश की लत में पड़ गए थे। इसीलिए चोरी कर रहे थे।