कार से 18 पेटी शराब पकड़ी, चालक फरार

ऋषिकेश। एसओजी देहात की टीम ने एक कार से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जबकि कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। एसओजी देहात प्रभारी मुकेश डिमरी ने बताया कि रविवार शाम उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि देहरादून से रानीपोखरी की तरफ आ रही एक कार से शराब की खेप लायी जा रही है। इस पर टीम ने रानीपोखरी के नागाघेर के पास एक कार चालक को रोकने का इशारा किया, तो चालक कार को तेज गति से मोड़कर गली में घुस गया। यहां अंधेरे का फायदा उठाकर वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान कार के अंदर से अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। कार को सीज कर दिया गया है। जबकि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। टीम में कांस्टेबल देवेंद्र सिंह नेगी, सोनी कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।