
देहरादून(आरएनएस)। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में कार सवार कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि विद्या विहार फेज-2, कारगी निवासी अजय रावत ने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की रात करीब नौ बजे नैनो कार में आए अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में पीड़ित का बायां हाथ फ्रेक्चर हो गया और सिर में तीन टांके आए हैं। इंस्पेक्टर अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
घर से बुलाकर युवक पर खुखरी से वार : रायपुर थाना क्षेत्र के ऋषिनगर में घर से बुलाकर एक युवक पर खुखरी से हमला करने का मामला सामने आया है। ऋषिनगर, अपर अधोईवाला निवासी कुनाल ने तहरीर दी है कि आठ जनवरी की दोपहर वह घर पर अकेला था। तभी अदनाम नाम का युवक आया और बहाने से उसे ऋषिनगर चौक पर ले गया। वहां पहले से मौजूद रजत और अन्य लड़कों ने उस पर खुखरी से हमला कर दिया। हमले में कुनाल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। एसओ रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
