कार और मारूति वैन की टक्कर में तीन घायल

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा रोड में शुक्रवार शाम को रिलायंस मॉल के पास एक मारूति वैन और कार के बीच में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मारूति वैन में फंसे महिला व पुरूष को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों वाहन चालकों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। एसओ सुशील कुमार ने बताया मारूति वैन में चालक जगदीश और एक महिला थी। वह कमलुवागांजा की ओर से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। इसी बीच हल्द्वानी की ओर से आ रही कार से टकरा गई। कार में चालक अभिमन्यु ही अकेला बैठा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारूति वैन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें तीनों लोगों को चोट आई हैं। तीनों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसा कैसे हुआ पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। एक बड़ा हादसा होने से टल गया।