कार की टक्कर से घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
ऋषिकेश। पुराने रेलवे स्टेशन के समीप बेलगाम कार की टक्कर से घायल स्कूटर सवार युवक की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के बाद मौके से फरार हुए आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह एचआर नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने पुराने रेलवे स्टेशन के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर के परखच्चे उड़ गए और उसे चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार तहसील चौक की ओर रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी। घायल को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। यहां शनिवार सुबह उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अंश कालरा (18) पुत्र राजू कालरा निवासी लुधियाना, पंजाब, हाल निवास ऋषिकेश के रूप में कराई है। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के रिश्तेदार सुमित चोपड़ा निवासी कोठारी मार्केट ऋषिकेश की तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया है। हादसे के बाद मौके से फरार कार चालक मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद तसलीम निवासी गाड़ी घाट, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया है।