
रुड़की(आरएनएस)। कोटवाल आलमपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी फल की ठेली में रविवार की सुबह टक्कर मार दी। ठेली पर फल खरीद रहे दो युवक चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया। क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर निवासी अतर सिंह ने गांव के सड़क किनारे फल की ठेली लगा रखी थी। रविवार की सुबह जब वह अपनी ठेली पर खड़ा था तभी झबरेड़ा की ओर से तेज रफ्तार कार ने असंतुलित होकर ठेली में जोरदार टक्कर मार दी। उस समय ठेली पर इरफान व तौफीक निवासी ग्राम नवादा फल खरीद रहे थे। कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए प्राथिमक उपचार के लिए भिजवाया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही मौका पाकर कार सवार कार को लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।





