कार की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत

रुडकी। हाईवे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार और पति व बेटा घायल हो गए। शनिवार को मंगलौर कोतवाली अंतर्गत मुंडलाना निवासी प्रवीण कुमार पुत्र रहतू सिंह अपनी पत्नी व 12 वर्ष के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गुरुकुल नारसन हाईवे पर पहुंची तो झबरेड़ा मोड़ पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे प्रवीण की पत्नी आदेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रवीण और उसका बेटा मामूली रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने आदेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस कार की तलाश में जुटी है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नारसन तिराहे पर एक माह के अंदर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और दो लोगों की जान भी जा चुकी है। इसका कारण हाईवे पर डिवाइडर का खुला होना है। लोगों के अनुसार हाईवे के कट के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही है।

error: Share this page as it is...!!!!