कार खाई में गिरी, चालक की मौत

नई टिहरी। लंबगांव-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर मोटणा गांव के समीप कार के खाई में गिरने से उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया है।
शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे लंबगांव से डोबरा चांठी की ओर आ रही एक कार मोटणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार धर्मवीर सिंह कंडियाल (52) पुत्र रणवीर सिंह, निवासी कंडियाल गांव उपली रमोली प्रतापनगर की मौत हो गई। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को खाई से निकालकर सीएचसी चौड़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया उक्त व्यक्ति राजस्व विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत था। दुर्घटना के दौरान कार चालक अकेला ही कार में सवार था। पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया है। धर्मवीर के निधन पर विधायक विक्रम नेगी, पूर्व विधायक विजय पंवार, शिव सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह रावत आदि ने दुख जताया है।