05/05/2022
कार खाई में गिरी, बाल-बाल बचा चालक

चम्पावत। लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में राइकोट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार चालक मामूली रुप से चोटिल हुआ। लोगों की मदद से चालक को कार से बाहर निकाला गया।
गुरुवार को बहादुर सिंह पुत्र होशियार सिंह ग्राम बौतड़ी अपनी कार नंबर यूके 07 एफए 2042 से देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। करीब 5:30 बजे राइकोट महर पेट्रोल पंप के पास कार एकाएक अनियंत्रित हो गई और सड़क से करीब 10 मीटर नीचे खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हाईवे पेट्रोल 112 के कर्मी मौके में पहुंचे। तब तक आसपास के लोगों की मदद से घायल को वाहन से बाहर निकाला लिया गया था। चालक मामूली रूप से चोटिल हो गया। मौके पर प्रकाश चंद्र, रवि टम्टा समेत अन्य लोगों ने राहत और बचाव कार्य में मदद की।