02/07/2023
कार गैराज में लगी आग
देहरादून। हरिद्वार बाईपास रोड पर संत निरंकारी भवन के पास स्थित मोटर कार गैराज में आग लग गई। आग से वहां खड़ी कार और सेंटर में रखा सामान जल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दो फायर टेंडर से पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया। एफएसओ देहरादून एसडी तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हुई। पहले एक और फिर दूसरा फायर टेंडर भेजा गया। दोनों टेंडर से पानी बौछार कर आग पर काबू पाया गया। बताया कि यह सेंटर हरिद्वार बाईपास रोड पर निरंकारी भवन के पास है। जिसका संचालन शहजाद करते हैं। सेंटर के अंदर सारा लोहे का सामान था। आग बुझाने के बाद मौके से धुआं निकलता रहा।