26/08/2022
कार दुर्घटनाग्रस्त चार लोग चोटिल

नई टिहरी। देहरादून से घनसाली जा रही एक कार नरेन्द्रनगर बाईपास के सड़क पर किनवाणी के समीप खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार चार लोग चोटिल हो गये। चारों को उपचार हेतु नरेन्द्रनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार सुबह देहरादून से घनसाली जा रही कार नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप किनवाणी गांव में बुधवार सुबह अनियत्रिंत होकर करीब 15 मीटर खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार चन्द्रशेखर पुत्र उदय सिंह, दिलबर सिंह पुत्र इंद्र सिंह, अर्जुन रावत पुत्र धर्म सिंह रावत, विजयपाल पंवार पुत्र सूरत सिंह पंवार चोटिल हो गई। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि कार दुर्घटना के समय कुछ स्थानीय लोगों मॉर्निंग वाक पर जा रहे थे, उनके द्वारा कार दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी चोटिल लोगों को श्रीदेव सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर में भर्ती करवाया।