कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल

रुडकी। रुडक़ी मेवहड़ मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बाजूहेड़ी निवासी धर्मवीर बाइक से रुडकी जा रहा था। जब वह मेवहड़ पुल से आगे पहुंचा तो एक कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार मौके से भागने का प्रयास करने लगा तो वहां मौजूद राहगीरों ने पीछा कर कार सवार को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और सूचना कलियर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि कार और बाइक के टकराने से धर्मवीर पुत्र इंद्र निवासी बाजुहेड़ी घायल हो गया हैं। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया और कार को कब्जे में ले लिया हैं। तहरीर आने पर करवाई की जाएगी।