Site icon RNS INDIA NEWS

कैंट विधानसभा में तीन नए ट्यूबवेल स्वीकृत

देहरादून(आरएनएस)। कैंट विधानसभा में छह नए ट्यूबवेल स्वीकृति के बाद आगामी गर्मियों में क्षेत्र के बड़े हिस्से में पेयजल संकट से निजात मिल जाएगी। चालीस से पचास हजार से अधिक की आबादी को नए ट्यूबवेलों का सीधा लाभ मिलेगा। कैंट विधानसभा के टीचर्स कॉलोनी, दीनदयाल उपाध्याय, कौलागढ़, इंदिरानगर, त्रिजल विहार में नए ट्यूबवेल ने काम शुरू कर दिया है। इससे इन इलाकों के हजारों पेयजल उपभोक्ताओं को राहत मिली है। सर्दियों में पानी की डिमांड घट जाती है। इन ट्यूबवेल की असली परीक्षा गर्मियों के समय होगी, जब डिमांड बढ़ेगी। वहीं विधानसभा क्षेत्र के राम विहार, आशीर्वाद एन्क्लेव, पटेल नगर में रेन बसेरा के समीप तीन ओर नए ट्यूबवेल को भी स्वीकृति मिल गई है। कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके प्रत्यावेदन पर त्वरित कार्रवाई करवाकर क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं की पीड़ा को समझा है। इससे करीब 15 से बीस हजार की आबादी को सीधे तौर पर राहत मिलेगी वहीं दूसरे अन्य ट्यूबवेलों पर दबाब कम होगा। सविता कपूर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती आबादी के चलते उन्होंने पांच नए ट्यूबवेलों की मांग की थी। जिसमें से तीन को स्वीकृति मिल चुकी है। निकट भविष्य में माया एन्क्लेव, द्रोणपुरी, इंदिरापुरम में भी नए ट्यूबवेल स्वीकृति का प्रयास रहेगा।


Exit mobile version