कैंटर से 270 टीन अवैध लीसा बरामद, दो गिरफ्तार

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कैंटर से 270 टीन लीसा बरामद किया है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह लीसा हरिद्वार से हल्द्वानी ले जाया जा रहा था। बुधवार को कोतवाली में एएसपी अभय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते मंगलवार देर शाम पुलिस केला मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन चेकिंग के लिए एक कैंटर को रोक लिया। जिसमें 270 टीन लीसा भरा हुआ था। चालक से लीसा के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने लीसे को कब्जे में लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मनोज सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी मुखानी हल्द्वानी व गौरव चंद्र पुत्र रोशनलाल निवासी इंदिरा नगर हल्द्वानी बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरामद लीसे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6.50 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद लीसा की वन विभाग के साथ ही पुलिस जांच कर रही है।