19/11/2020
कैंटर की चपेट में आने से हुए चार वाहन क्षतिग्रस्त

नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार देर शाम खैरना बाजार में बरेली से रानीखेत जा रहे कैंटर की चपेट में आने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, इससे मार्ग पर जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुंची खैरना चौकी पुलिस बमुश्किल जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार बरेली से रानीखेत जा रहे कैंटर यूपी-25एटी- 2676 का खैरना बाजार पहुंचने पर सेंटर बोर्ड का नट टूट गया। इस दौरान कैंटर के डाले की चपेट में आने से हल्द्वानी की ओर आ रही बस और तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी आशा बिष्ट, एएसआई अमित कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती जाम खुलवाया।