कैंटर चालक के पास से 1.81 लाख रुपये नकद बरामद, धनराशि सीज

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का छापामार अभियान जारी है। इसी के तहत सल्ट विकासखंड में सघन मुहिम चलाकर कैंटर चालक के पास से 1.81 लाख रुपये कैश बरामद कर धनराशि सीज कर दी गई है। मामला सल्ट विकासखंड के चौड़ी घट्टी क्षेत्र का है। एफएसटी व पुलिस टीम ने रानीखेत रामनगर हाईवे पर मैदान की ओर से आ रहे कैंटर यूके 04सीए 8643 को संदेह के आधार पर रोक तलाशी ली। इस दौरान चालक प्रकाश सागर पुत्र मोहन सागर दुर्गा मंदिर के पास रामनगर (नैनीताल) के पास से 1.81 लाख रुपये बरामद किए गए। चालक धनराशि से संबंधित कागजात या अन्य कोई सबूत पेश न कर सका जिससे कैश के वैध होने का पता लगता। एफएसटी प्रभारी रमेश चंद्र पांडे के मुताबिक इसे आचार संहिता के मद्देनजर धनराशि के चुनाव में दुरुपयोग की संभावना मानते हुए कैश को सीज कर दिया। चालक से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

शेयर करें..