कैंटीन व्यवस्था में सुधार को पूर्व सैनिक जिला कार्यालय पहुंचे

पिथौरागढ़। कैंटीन में ग्रासरी व मदिरा लेने में आ रही परेशानियों को लेकर पूर्व सैनिकों ने एडीएम को ज्ञापन दिया व व्यवस्था में सुधार की मांग की। गुरुवार को पूर्व सैनिक संगठन के ललित महर व मयूख भट्ट के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने एडीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि सेना कैंटीन में बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 4 बजे से लाइन में लगकर न सामान मिलता है न शराब। उन्होंने कैंटीनों की संख्या में वृद्धि,कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए कर्मियों की तैनाती व पिथौरागढ़ कैंटीन में आश्रित कार्डधारकों को प्रतिमाह सामान व अन्य चीजों को उपलब्ध करवाने की मांग की है। कहा कि पूर्व सैनिक जगदीश चंद पुनेठा के मकान की सुरक्षा दीवार 13 साल बाद भी नहीं बन पाई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है।