कैबिनेट मंत्री से की प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने की मांग
रुडकी। बीएड टीईटी प्रथम प्रशिक्षित महासंघ ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि 31 मार्च 2021 तक सरकारी स्कूलों में रिक्त प्राथमिक शिक्षकों के पद पर तुरंत भर्ती शुरू की जाए। मंत्री ने इस बाबत सीएम तथा शिक्षा मंत्री से बात करने का भरोसा दिया है। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चौधरी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने पथरी पहुंचकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि राजकीय प्राथमिक स्कूलों में पुराने अध्यापकों के सेवानिवृत्त होने या पदोन्नति पाकर उच्च प्राथमिक स्कूलों में चले जाने के कारण प्राथमिक शिक्षकों के करीब डेढ़ हजार पद रिक्त पड़े हुए हैं। इन पर भर्ती नहीं होने के कारण बीएड टीईटी प्रशिक्षित युवाओं का रोजगार पाने का सपना पूरा नहीं हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले पांच साल से सरकार एक भी भर्ती नहीं कर पाई है। इसमें अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। सरकार हस्तक्षेप कर हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जल्दी से जल्दी पूरा कराए। इसके बाद हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल जनपद में प्राथमिक शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर सामान्य भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए। मंत्री ने भरोसा दिया कि वे खुद मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलकर उनकी बात रखेंगे और इसका समाधान कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में सह सचिव गौरव कश्यप, कार्यकारिणी सदस्य पवन सैनी, संजय कुमार, आशीष कुमार, अंकुर आदि थे।