कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा 28 अप्रैल को अल्मोड़ा दौरे पर

अल्मोड़ा। पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा 28 अप्रैल से जनपद के दौरे पर रहेंगे। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मंत्री 28 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सितारगंज से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे रानीखेत पहुंचेंगे, जहां 2:15 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात मंत्री 4 बजे रानीखेत से द्वाराहाट के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम द्वाराहाट में करेंगे। अगले दिन 29 अप्रैल को प्रातः 9 बजे वे विभागीय समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 10 बजे द्वाराहाट से जागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:30 बजे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना में सम्मिलित होंगे और 3 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मंत्री 4 बजे जागेश्वर से धारचूला के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!