कैबिनेट मंत्री को रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में मिली अनियमितताएं
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुक्रवार को शाम पांच बजे सितारगंज तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में छापेमारी की। उन्हें कार्यालय में तमाम अनियमितताएं मिलीं। दाखिल खारिज की कई फाइलें लंबित होने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने 20 अगस्त तक लंबित फाइलों के निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही से राजिस्ट्रार कानूनगो से स्पष्टीकरण तलब किया है। सितारगंज तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में दाखिल खारिज प्रक्रिया पूरी न होने की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा शुक्रवार शाम को तहसील में छापेमारी की। उन्हें रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में 85 से अधिक फाइलें पिछले एक माह में लंबित मिलीं। जबकि तहसीलदार की ओर से इन्हें पूरा करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। कैबिनेट मंत्री को जानकारी मिली तहसीलदार के आदेश के बाद भी इन्हें तय समय में रजिस्ट्रार कानूनगो के आरे से आ- 6 में चढ़ाया गया। इससे भूमि क्रेता को समय पर खतौनी में भी दिक्कत हो रही है। इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। लंबित फाइलों को 20 अगस्त तक चढ़ाकर कम्प्यूटरीकृत खतौनी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम से रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर करने और नियमित निरीक्षण करने की बात कही। वहीं कैबिनेट मंत्री ने एसडीएम तुषार सैनी और तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के कार्यों को सराहा। कहा कि तहसीलदार कार्यालय से दाखिल खारिज लगातार हो रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में तहसीलदार के आदेश पालन नहीं होना घोर अनियमितता है। उन्होंने भविष्य में शिकायत मिलने पर कानूनगो को फोन पर सख्त कार्रवई की चेतावनी दी। एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कानूनगो को तीन में दिन स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। यहां उनके प्रतिनिधि उमांशकर दुबे, उपकार सिंह बल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कमल जिंदल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा मौजूद रहे।